December 2, 2024
c253b775-672f-4833-9621-28f9ed69ab25
Advertisements

Muzaffarpur 17 December :

दक्ष विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 : अंडर 19 एथलेटिक्स में राधाकृष्ण केडिया बना ओवरऑल चैम्पियन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में मुशहरी प्रखंड अंतर्गत आयोजित दक्ष विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 में आज तीसरे दिन जिला स्कूल के मैदान में फुटबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस का आयोजन, तो मुखर्जी सेमिनरि में क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया और श्री राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय में टेबल टेनिस और योग का आयोजन किया गया I


राधाकृष्ण विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका उष्मा रानी और वरीय शिक्षिका डॉ. प्रतिभा ने खेल का उद्घाटन टेबल टेनिस खेल कर किया I


परिणाम-
अंडर 14 आयु वर्ग (बालक)
प्रथम- आयुष राज- DAV मालीघाट ,
द्वितीय- मुदित विश्वकर्मा DAV मालीघाट
तृतीय- अभी राज DAV मालीघाट
अंडर- 14 (बालिका)
प्रथम- खुशी सिंह
द्वितीय- आरना सावनि
तृतीय- तेजस्वी कुमारी, तीनों DAV मालीघाट I

अंडर- 17 ( बालक)
प्रथम- प्रेरित राज DAV बखरी,
द्वितीय- अमन कुमार,
तृतीय- कियुश नंदन, दोनों GD मदर इंटरनेशनल स्कुल,

अंडर-17 (बालिका)
प्रथम- नंदनी शर्मा DAV मालीघाट,
द्वितीय- प्रिया रानी
तृतीय- शिखान्जलि, दोनों राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय

अंडर- 19 (बालक)
प्रथम- केशव पोद्दार- DAV बखरी
द्वितीय- रितिक राज,
तृतीय- आयुष कुमार, दोनों GD मदर,

अंडर- 19 (बालिका)
प्रथम- नंदनी कुमारी,
द्वितीय- दीपा कुमारी,
तृतीय- पल्लवी रानी, तीनों राधाकृष्ण केडिया I
निर्णायक- राजीव कुमार एवं अमन कुमार I

योग के परिणाम:-

अंडर-14 (बालक)
प्रथम- पुष्कर पांडे,
द्वितीय- आर्यन कुमार सिंह,
तृतीय- आनंद किशोर, तीनों DAV बखरी I

अंडर-14 (बालिका)
प्रथम- अंकिता कुमारी
द्वितीय- अन्वेसा कुमारी दोनों DAV बखरी
तृतीय- सिद्धि कुमारी- मध्य विद्यालय सरैयागंज

अंडर-17 (बालक)
प्रथम- सुशांत कुमार, DAV बखरी

अंडर-17 (बालिका)
प्रथम- मुस्कान कुमारी- मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल
द्वितीय- नीलम कुमारी (DAV बखरी)
तृतीय- साक्षी- मध्य विद्यालय सरैयागंज
अंडर-19 (बालिका)
प्रथम- चाहत,
द्वितीय- कशिश कुमारी, दोनों राधाकृष्ण केडिया,
तृतीय- शाम्भवी नन्या- डाल्फिन पब्लिक स्कूल
निर्णायक- पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियंका एवं कुमार आदित्य I
लॉन टेनिस के परिणाम-
बालक वर्ग-
अंडर- 14
प्रथम- सीपटैन राजा- मध्य विद्यालय मझौलिया
अंडर- 17
प्रथम- मो. मुजफ्फर अली

बालिका – अंडर-14
प्रथम- साधना कुमारी

अंडर-17
प्रथम- चंद्र ज्योति
द्वितीय- नंदनी कुमारी
तृतीय- प्रगति कुमारी

अंडर-19
प्रथम- सोनी कुमारी
द्वितीय- रेश्मा खातून
तृतीय- आँचल कुमारी
निर्णायक- मो. आरिफ
अंडर 19 एथलेटिक्स में राधाकृष्ण केडिया बना ओवरऑल चैम्पियन

Leave a Reply

Your email address will not be published.