Advertisements
Muzaffarpur 10 November : Deepawali दीपावली की पूर्व संध्या पर अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण एवं दीपावली मिलन समारोह.
Deepawali की पूर्व संध्या पर अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण
RDS College स्वच्छता ही सेवा है-डॉ अमिता शर्माhttps://t.co/ivJUd9hiEn pic.twitter.com/Qx9oZM6Oje
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 10, 2023
लोक शिक्षा समिति के प्रांतीय कार्यालय में आज लोक शिक्षा समिति बिहार की वार्षिक अरुणोदय पत्रिका 2023 का लोकार्पण प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार, डॉ तारण राय, प्रो विनोद कुमार राय, डॉ सत्यनारायण गुप्त, डॉ ललित किशोर, श्री अंकज कुमार, संपादक श्री ललित कुमार राय, प्रबंध संपादक डॉ धीरेंद्र झा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर कार्यालय के सभी कार्यकर्ता एवं पत्रिका प्रबंधन के सदस्य गण मौजूद थे।