Muzaffarpur 3 January : Emerging Cricketer of Bihar बिहार का उदीयमान खिलाड़ी आदित्य सिन्हा ने एक बार फिर कमाल करते हुए देवरिया को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच भी जीता।
Emerging Cricketer of Bihar आदित्य सिन्हा
आदित्य सिन्हा बिहार U16 को रिप्रेजेंट कर चुके हैं और वर्तमान में मुज़फ़्फ़रपुर क्रिकेट अकादमी के लिए खेलते हैं।
वर्षा से बाधित मैच में देवरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 124 रन पर ऑल आउट हो गई.
Aditya Sinha Splendid Century in U19 Cricket Match at #Muzaffarpur #cricket pic.twitter.com/nZclnP4LHY
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 30, 2023
जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर बिहार की टीम भी शुरुआत में लड़खड़ा गई शिवम प्रशांत महावीर राजन सस्ते में लिपट गए आदित्य सिन्हा और आलोक ने एक छोड़ से संभालते हुए मुजफ्फरपुर की टीम को विजयी बनाया.
Emerging Cricketer of Bihar

Aditya Sinha Splendid Century in U19 Cricket Match at #Muzaffarpur #cricket pic.twitter.com/nZclnP4LHY
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 30, 2023
मुजफ्फरपुर की तरफ से आदित्य सिन्हा ने शानदार 50 रन बनाए और नॉट आउट भी रहे और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. कुछ दिनों पहले भी मुजफ्फरपुर में एक U-19 मैच में आदित्य सिन्हा ने शानदार शतक लगाया था. आदित्य सिन्हा मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से खेलते हैं और बिहार की तरफ से U 16 टीम को रिप्रेजेंट भी कर चुके हैं.
#emergingplayer #cricket #adityasinha