December 2, 2024
Fundamental Cricket Coaching Camp का विशेष शिविर आयोजित भारती क्लब के तत्वाधान में ।

Fundamental Cricket Coaching Camp का विशेष शिविर आयोजित भारती क्लब के तत्वाधान में ।

Advertisements

Muzaffarpur 24 September : आज दिनांक 24- 9- 2023 को भारती क्लब के तत्वाधान में Fundamental Cricket Coaching Camp के सातवें दिन डाउट- क्लियर एवं मेंटल स्ट्रैंथ विषय पर सांसद श्री अजय निषाद के आवास स्थित कैप्टन निषाद सभागार में कैंप में सम्मिलित खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा अहर्ता प्राप्त कोच आलोक शील द्वारा आवश्यक टिप्स दिए गए। इसमें NCA कैंप में सम्मिलित महिला खिलाड़ी तेजस्वी ने भी भाग लिया।

Fundamental Cricket Coaching Camp का विशेष शिविर आयोजित भारती क्लब के तत्वाधान में ।
Fundamental Cricket Coaching Camp का विशेष शिविर आयोजित भारती क्लब के तत्वाधान में ।
Fundamental Cricket Coaching Camp

Fundamental Cricket Coaching Camp कोच आलोक शील

कोच आलोक शील ने प्रत्येक खिलाड़ियों को अलग-अलग उनकी तकनीकी कमियों को दूर करने एवं मानसिक रूप से परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को तैयार करने के तरीके बताएं। उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण मेहनत से ही आप एक अच्छा खिलाड़ी बन सकते हैं।

Fundamental Cricket Coaching Camp

सांसद श्री अजय निषाद

सांसद श्री अजय निषाद ने कैंप के लिए भारती क्लब के पूरे टीम को अपनी शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में हर तरह के सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया ।

Fundamental Cricket Coaching Camp
Fundamental Cricket Coaching Camp
सांसद प्रतिनिधि श्री हरिशंकर भारती ने कोच आलोक शील एवं भारतीय टीम के सदस्य ईशान किशन के पूर्व कोच संतोष कुमार को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया
Fundamental Cricket Coaching Camp

सांसद प्रतिनिधि श्री हरिशंकर भारती

सांसद प्रतिनिधि श्री हरिशंकर भारती ने कोच आलोक शील एवं भारतीय टीम के सदस्य ईशान किशन के पूर्व कोच संतोष कुमार को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सचिन कुमार, संजय वर्मा, रतनदीप, विजय कुमार, जयंत दे, दिनेश पोद्दार, आदि लोग उपस्थित थे।

#cricket #bharticlub #Muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published.