Muzaffarpur 16 September : Inner Wheel Club Muzaffarpur आज शनिवार 16 सितम्बर को इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के द्वारा मुक्तिधाम में स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ने का सामान और खाने का सामान वितरित किया गया. मुक्तिधाम में गरीब बच्चों की पाठशाला शुरू हुई है जिसमें मुफ्त में बच्चों को पढ़ाया जाता है उन्ही बच्चों में
कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर, पेंसिल बॉक्स और बिस्किट का पैकेट वितरित किया गया.
Inner Wheel Club Muzaffarpur
पढ़ने का सारा समान आईएसओ प्रीति राज के द्वारा स्पॉन्सर किया गया. इनर व्हील के शताब्दी साल होने के अवसर पर 100 बच्चों के बीच रबर, कटर, कॉपी, पेंसिल बॉक्स और बिस्किट के पैकेट बाटें गए.
RDS College Muzaffarpur internal assessment https://t.co/L2RPoUbMKr #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 16, 2023
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रीना सिंह, अंजना चौधरी, प्रीति राज और मुक्तिधाम से अशोक कुमार और शिक्षक सुमित कुमार मौजुद थे.
#innerwheelclub #muzaffarpur #news