International Literacy Day मुज़फ़्फ़रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur September 8 : आज 8 सितंबर 2023 को डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा International Literacy Day अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चंद्रलोक चौक स्थित स्लम-बस्ती में बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री (किताब, कॉपी, कलम, मास्क, चॉकलेट आदि) वितरण किया एवं बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया ।

International Literacy Day  डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा International Literacy Day अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया।
International Literacy Day डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा International Literacy Day अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया।

International Literacy Day प्राचार्य डॉ. रेवती रमन


प्राचार्य डॉ. रेवती रमन ने हरी-झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत किए तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास के लिए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार सरदार एवं सभी स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उन्होंने कहा कि भारत ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है, परन्तु 3-6 वर्ष की आयु के 100 मिलियन से अधिक भारतीय बच्चों को अभी भी शिक्षा से वंचित है। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है।


कार्यक्रम में डॉ. कुमारी रेखा, डॉ. एच. पी. यादव, डॉ. रमेश विश्वकर्मा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. शिला कुमारी, डॉ. अनामिका, डॉ. अबुजर अली, रीना देवी स्वयंसेवकोंन में विवेक, उदय, मोना, राजू, काजल, फातिमा, रीतू, दीक्षा, निर्मला मो.कादिर आदि उपस्थित थे।

#literacyday #news #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top