Kargil Vijay Diwas लंगट सिंह कॉलेज और एन सी सी के संयुक्त तत्वावधान में समारोहपूर्वक मनाया गया

Advertisements

Muzaffarpur 26 July : कारगिल युद्ध के दौरान सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान के सम्मान में Kargil Vijay Diwas कारगिल विजय दिवस लंगट सिंह कॉलेज और 32 बिहार बटालियन एन सी सी के संयुक्त तत्वावधान में समारोहपूर्वक मनाया गया.

Kargil Vijay Diwas लंगट सिंह कॉलेज और एन सी सी

कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल के सैनिकों ने अदम्य शौर्य और साहस दिखाते हुए जिस तरह हजारों फिट की ऊंचाई पर पाकिस्तानी सेना को खदेड़ा और अपनी जमीन उनके कब्जे से वापस ली ये शौर्यगाथा इतिहास में सुनहरे पन्नों में अंकित है. पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर जिन जगहों पर कब्जा कर लिया था, भारत के जांबाज फौजियों ने उन दुर्गम स्थानों पर दोबारा 26 जुलाई को ही तिरंगा फहराया था. प्रो कनुप्रिया ने कहा कि भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करने के और छात्रों के बीच देश के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना पैदा करने की आवश्यकता है.

Kargil Vijay Diwas लंगट सिंह कॉलेज और एन सी सी

कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने कैडेट्स को कारगिल विजय की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और कश्मीरी आतंकवादियों के घुसपैठियों ने कारगिल सेक्टर में भारत के नियंत्रण वाले रणनीतिक ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया था, जहां सियाचिन ग्लेशियर की लाइफलाइन एनएच-1 डी है, को किसी तरह काटकर उस पर कब्जा करना चाहता था लद्दाख की ओर जाने वाली रसद के काफिलों की आवाजाही को रोक सके और भारत को मजबूर होकर लेह और सियाचिन छोड़ना पड़े.

Kargil Vijay Diwas लंगट सिंह कॉलेज और एन सी सी

समारोह में एनसीसी कैडेटों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई गतिविधियाँ कीं, जिसमें देशभक्ति के गीत, और नृत्य प्रदर्शन शामिल थे, जो कारगिल युद्ध की विशेषता वाली एकता और बहादुरी की भावना को दर्शाते थे. कार्यक्रम ने कॉलेज के बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स का रैंक प्रमोशन भी हुआ जिसमें कैडेट नम्रता सुधीर, श्रृष्टि, कोमल प्रिया, आशुतोष राज, मो सलमान सहित अन्य शामिल रहे.

मौके पर एसएम रंजीत सिंह, नायब सूबेदार जितेंद्र सिंह, हवलदार महेंद्र खड़का, डॉ आनन्द कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top