Muzaffarpur 11 August : MDDM College Muzaffarpur, बिहार में रेड रन प्रतियोगिता संपन्न,दस प्रतिभागी जिला स्तर के लिए चयनित
MDDM College Muzaffarpur

युवाओं में एच.आई.वी. एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली एवं भारत सरकार के तत्वावधान में संचालित राष्ट्रीय रेड रन 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत, एम.डी.डी.एम. कॉलेज, मुजफ्फरपुर , बिहार की एन एस एस इकाई द्वारा सोमवार को रेड रिबन क्लब के बैनर तले महाविद्यालय स्तर पर, रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका जायसवाल के संरक्षण तथा एन एस एस एवं रेड रिबन नोडल पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज़ के नेतृत्व में हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका जायसवाल ने चयनित छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चयनित प्रतिभागी शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक सरोकार, और राष्ट्रीय चेतना की दृष्टि से समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। उन्होंने चयनित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रेड रन प्रतियोगिता के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम में विशेष उत्साह का संचार हुआ।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा कुल दस प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता के लिए किया गया।
SKJ Law College Muzaffarpur में रेड रन मैराथन का आयोजन https://t.co/BmaFSbImXe #Muzaffarpur pic.twitter.com/5p315S2zOa
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 8, 2025
चयनित छात्राएँ:
- आँचल
- रुख़सार
- नीशू
- तान्या गुप्ता
5.रूबी - ऋचा कुमारी
- मूर्ति कुमारी
- कविता कुमारी
- वंदना कुमारी
- नंदिनी
कार्यक्रम में डॉ. विनीता झा, डॉ. मनीष प्रभा, डॉ. स्वस्ति वर्मा, डॉ. किरण झा, डॉ. नवनीता, डॉ. अनुराधा, डॉ. सदफ़, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रियंम फ्रांसिस, डॉ. अर्चना तिवारी, डॉ. रवि भूषण, डॉ. बिपिन, डॉ. राकेश, डॉ. रामदुलार साहनी एवं डॉ. नूतन सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी एम.डी.डी.एम. कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे और संस्थान की गौरवपूर्ण पहचान को आगे बढ़ाएंगे।