Muzaffarpur 28 July : Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर खबडा में अपराधियो ने युवक को गोली मारी, सदर थाना सदर थाना मौके पर पहुँच जाँच की।
खबडा में अपराधियो ने युवक को गोली मारी। सदर थाना पुलिस कर रही जांच। घायल का बैरिया स्तिथ निजी अस्पताल में चल रहा इलाज।
दिन में गोलीबारी की घटना के बाद अभी अभी NH28 सड़क पर डेड बॉडी रखकर प्रदर्शन किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है । सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव स्थित प्रधान हॉस्पिटल के समीप ग्रामीणों ने बवाल किया । एक फिटनेस जिम के सामने सड़क को घेरकर ग्रामीणों ने यातायात बाधित कर दिया ।
Ashutosh Shahi Murder वकील की गिरफ़्तारी तय, कई लोग शामिल https://t.co/bQXDj2cV7i #Muzaffarpur #CrimeNews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 25, 2023
Muzaffarpur Crime News
बताया जा रहा की मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव निवासी स्वर्गीय नगीना पासवान के 17 वर्षीय बेटे आकाश पासवान को प्रधान हॉस्पिटल के समीप गोली मारने की सूचना प्राप्त हो रही है ।
दिन में खबडा में अपराधियो ने इंटरमीडिएट के छात्र आकाश पासवान को कुछ अपराधियों ने साइन में गोली मारी। सदर थाना पुलिस कर रही जांच। घायल का इलाज जानकी अस्पताल बैरिया में चल रहा इलाज।