Muzaffarpur 17 September : मुजफ्फरपुर में लापता युवक की दर्दनाक मौत काट डाला अंग अंग. मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के मारकन गांव के जोगेश्वर राम के पुत्र 27 वर्षीय सुजीत कुमार, जो 5 दिनों से लापता था, का शव एक स्कूल के पीछे मिला है. मृतक 11 सितंबर से लापता था .उसका शव 16 सितम्बर को एक स्कूल कैंपस के पीछे मिला.

Begusarai firing नेशनल हाईवे फायरिंग में 4 अपराधियों को हिरासत में लिया – GoltooNews https://t.co/xOB4rH7ku8 #Begusarai #BegusaraiFiring #Biharcrime
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 16, 2022
सुजीत के मौत की कहानी, पिता ने बताया – 4 महीने पहले मोहम्मद इदरीश का बेटा अरमान सूरत ले गया था मजदूरी कराने कपड़े की फैक्ट्री में पैसे. नहीं मिलने के कारण वापस घर आ गया था. मजदूरी के पैसे भी नहीं मिले थे पर अरमान ने कहा था घर जाओ मैं आकर दे दूंगा. अरमान भी अपने गांव आया था और सुजीत ने पैसे की मांग की तो विवाद बढ़ गया.
Kanpur-Indore Indigo Flight इंजन फेल होने से दूसरे उड़ान की सभी टिकट कैंसिल कर खिलाडियों को भेजा इंदौर – GoltooNews https://t.co/zE8f7nhe2Z #DGCI #legendleague #Kanpur #indore
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 16, 2022
मृतक के पिता ने बताया कि 2 दिन में उठाने की धमकी दी थी, 2 दिन में उठवा लेंगे. उसके अगले दिन 11 सितंबर से सुजीत गायब था. अरमान पर शक होने पर छोटा भाई राजीव अरमान से जानकारी लेने गया पर जमकर बहस हुई. आरोपी ने भगा दिया था. पांच दिनों बाद एक स्कूल के पीछे कई टुकड़ों में बटा सुजीत का शव बरामद हुआ. शव से दुर्गंध भी आ रही थी और सड़ने भी लगा था.
उसे इस तरह से काटा गया था कि देखने वालों की रूह भी कांप गई. लगभग सभी अंगों को तेज धारदार हथियार से काटा गया था. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस छानबीन कर रही है.
#crime #crimnews #sakranews #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।