क्रिकेट एकेडमी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हरा कर क्रिकेट एकेडमी फाइनल में पहुंचीं।

Muzaffarpur 15 May : मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सुपर सिक्स के अपने दूसरे मैच में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए जिसमें खालिद ने 52,अमन ने 33 एवं अभिषेक ने 16 रन बनाए।
India Lifts Thomas Cup : 73 साल बाद भारत ने बैडमिंटन में पहली बार थॉमस कप जीतकर रचा इतिहास – GoltooNews https://t.co/BKCT7JLqez #ThomasCup2022 #Badminton
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 15, 2022



गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से रणधीर ने 4, अमृतेष ने 3,नमन,मोहित एवं अभिनव ने एक एक विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी ने 29 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के लिए 136 रन बना लिए।


क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 40, प्रियांशु ने 13, अतुल्य प्रियंकर ने 10, हृतिक ने नाबाद 19 एवं मोहित ने नाबाद 14 रन बनाए।



गेंदबाजी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से देवांग ने 2, अमन ने 2, एवं अभिषेक ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।







आज के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के रणधीर दुबे को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सन्नी वर्मा एवं रवि कुमार थे वही स्कोरर आर्यन एवं राज कुमार थे।











Muzaffarpur District League Super Six Match Update संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की पहली जीत – GoltooNews https://t.co/TsOdw2LEae #Muzaffarpur #Cricket pic.twitter.com/4UfOsX0ivF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 13, 2022



















आज के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के रणधीर दुबे को दिया गया।

आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सन्नी वर्मा एवं रवि कुमार थे वही स्कोरर आर्यन एवं राज कुमार थे।

कल का मैच: भारती क्लब बनाम संस्कृति क्रिकेट एकेडमी
#Muzaffarpurnews #Cricket