December 2, 2024
Advertisements

Muzaffarpur 8 June : Muzaffarpur News बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने लंगट सिंह कॉलेज में इक्यूवेशन सेंटर का उद्घाटन किया. कॉलेज आगमन पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने उनका औपचारिक स्वागत किया.

Industry Minister in L.S.College Muzaffarpur
Industry Minister in L.S.College Muzaffarpur
Industry Minister in L.S.College Muzaffarpur
Industry Minister in L.S.College Muzaffarpur

उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ

मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने गांधी पार्क मे महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, दिनकर पार्क मे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और बाबू लंगट् सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने माननीय मंत्री को कॉलेज द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे प्रयासो से अवगत करवाया.

Industry Minister in L.S.College Muzaffarpur
Industry Minister in L.S.College Muzaffarpur

क्लीन एंड ग्रीन कैम्पस

मंत्री श्री महासेठ ने कॉलेज मे उच्च शिक्षण स्तर बनाये रखने, क्लीन एंड ग्रीन कैम्पस बनाने के लिए प्राचार्य प्रो राय की सराहना भी की. उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा इस सेंटर में छात्रों को रोजगार संबंधी कार्यक्रमों के बारे में ट्रेनिंग तथा जरूरी मार्गदर्शन दिया जायेगा. उन्होंने कहा की इक्यूवेशन सेंटर का मुख्य लक्ष्य कॉलेज के छात्रों को रोजगार, उद्यमिता और स्टार्टअप के लिए एक उचित प्लेटफार्म प्रदान करना है. प्रो राय ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है तथा अब जरूरी मार्गदर्शन तथा सरकार के सहयोग से उद्यमिता में भी नाम रौशन करेंगे.

Industry Minister in L.S.College Muzaffarpur
Industry Minister in L.S. College Muzaffarpur

मुख्य अतिथि श्री समीर कुमार महासेठ ने अपने संबोधन में कहा की बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है तथा बड़ी से बड़ी कंपनियों में उच्च नीति निर्धारक पदों पर बड़ी संख्या में बिहारी कार्यरत है. उन्होंने कहा की बिहार की उपभोक्ता से उद्योग के दिशा में ले जाने के रोड मैप पर बिहार सरकार का उद्योग विभाग काम कर रहा है. उन्होंने कहा की दशकों से बंद इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योग अब फिर से चालू होने लगे हैं तथा युवा उद्यमियों में अब इंडस्ट्री लगाने के प्रति रुचि भी बढ़ी है.

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद प्रो नरेंद्र प्रसाद सिंह

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद प्रो नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस सेंटर से छात्रों के स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलेगी जिससे वो अपने पसंद के करियर में उम्दा प्रदर्शन कर सकेंगे. धन्यवाद ज्ञापन ले. डॉ राजीव कुमार ने किया. मौके पर 34 बिहार बटालियन के ले. कर्नल एके सिंह, प्रो संगम कुमार, डॉ आशीष कांता, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज आलम, डॉ मयंक मौसम, गुरु प्रसाद कश्यप, अंशु वर्मा, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.

#Muzaffarpur #news #lscollege

Leave a Reply

Your email address will not be published.