Nitishwar College में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक, प्राचार्य ने त्वरित कार्यालय कार्य व स्वच्छता पर दिया जोर

Advertisements

Muzaffarpur 11 August : आज दिनांक 11 अगस्त 2025, सोमवार को Nitishwar College, Muzaffarpur में प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सेवारत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक अपराह्न 12:30 बजे प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई।

Nitishwar College, Muzaffarpur

Nitishwar College, Muzaffarpur

बैठक में प्राचार्य महोदय ने लेखा विभाग, सामान्य प्रशाखा विभाग एवं परीक्षा विभाग से संबंधित कार्यालय कार्यों के आवंटन एवं संपादन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं के हित में कार्यालय कार्यों को त्वरित रूप से संपन्न किया जाए, ताकि नामांकित किसी भी विद्यार्थी या उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इसके साथ ही प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर, पार्क, वर्ग कक्ष, प्रसाधन कक्ष आदि में साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष बल दिया तथा इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सहायक श्री अभय कुमार, श्रीमती सिंधु झा, श्री दीपक कुमार, श्री प्रशांत कुमार, श्री गणेश कुमार, श्री दिनेश ठाकुर, श्री हीरालाल पासवान एवं श्री हरिओम राम उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top