Mumbai 5 August : लोकप्रिय अभिनेता 67 वर्षीय मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन. बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके मिथिलेश चतुर्वेदी का गुरुवार को निधन हो गया. बॉलीवुड में उनके निधन से शोक की लहर फैल गई.
Indigo Planes : इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी यात्रियों की सुविधा के लिए अब दरवाजों की संख्या दो से तीन करेगी. – GoltooNews https://t.co/1o3lX47NSF #IndiGo #aviation
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 5, 2022


सनी देओल की गदर, मनोज बाजपेई की सत्या, शाहरुख खान,अभिषेक बच्चन की बंटी और बबली, रितिक रोशन की कोई मिल गया जैसी फिल्मों में काम कर चुके मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन से शोक की लहार फ़ैल गई. 1997 में भाई भाई फिल्म से फिल्मी जगत में डेब्यू किया था. 25 सालों तक सरकारी नौकरी के बाद उन्होंने विआरएस लेकर उन्होंने सीरियल में अभिनय करना शुरू किया इसके बाद 1997 में फिल्म भाई भाई मिली.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।