पूर्णिया नगर निगम के जेई के घर पर छापा को रुपए मिलने की खबर

Advertisements

पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर के सात ठिकानों पर निगरानी का छापा चल रही है.

Purnea 21 October : बिहार के पूर्णिया में पूर्णिया नगर निगम के अभियंता के घर पर छापा को रुपए मिलने की खबर. बिहार में भ्रष्ट सरकारी सेवकों पर निगरानी की कड़ी नजर है. पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर के सात ठिकानों पर निगरानी का छापा जारी है.

पूर्णिया के साथ-साथ पटना और सहरसा में भी छापेमारी जारी है. पूर्णिया नगर निगम के आरोपी इंजीनियर शिव शंकर सिंह पूर्णिया नगर निगम में 2 दशकों से कार्यरत हैं. शिव शंकर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप के साथ साथ करोड़ों रुपए के साथ-साथ नगदी सोने चांदी के जेवर मिलने की सूचना है.


पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह के खिलाफ आय से एक करोड़ 21 लाख अधिक संपत्ति जुटाने का मामला निगरानी के थाने में दर्ज किया गया था. पूर्णिया सहरसा के साथ-साथ कई और जगहों पर एक साथ छापेमारी जारी है.
गौरतलब है कि पूर्णिया के एसपी दयाशंकर को भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में सस्पेंड है निलंबित कर दिया गया है उनके आवास से भी करोड़ों की संपत्ति मिलने मिले थे.

#Purnea #vigilance #cbi #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top