रौनक कुमार गुप्ता को CBSE Cluster Athletics में मिला गोल्ड मेडल

Advertisements

Muzaffarpur 17 August : विकास विद्यालय रांची में आयोजित CBSE Cluster Athletics मीट 2025 में रौनक कुमार गुप्ता ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया

CBSE Cluster Athletics

रौनक कुमार गुप्ता को CBSE Cluster Athletics में मिला गोल्ड मेडल

13 से 17 अगस्त को विकास विद्यालय रांची में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट 2025 में रौनक कुमार गुप्ता ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं के छात्र रौनक कुमार गुप्ता शहर के कंपनीबाग योगियामठ निवासी संजीव कुमार एवं बबली गुप्ता के पुत्र है.

रौनक कुमार गुप्ता को CBSE Cluster Athletics में मिला गोल्ड मेडल

रौनक के कोच सह शारीरिक शिक्षक दिलमोहन झा ने बताया कि डिस्कस थ्रो स्पर्धा में बिहार एवं झारखंड के कुल 57 प्रतिभागी ने भाग लिया था जिसमे रौनक कुमार गुप्ता ने अपने दूसरे एवं चौथे प्रयास में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा उपलब्ध संसाधन एवं कड़ी मेहनत का यह परिणाम है.

उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार, प्रशासिका कविता प्रसाद साह प्राचार्य नीलम सिंह ब्लॉक इंचार्ज डॉ यशोधानंद झा, रूपाली मजूमदार, सविता अंबष्ठ, बैशाली चौधरी एवं समस्त शिक्षकगण ने बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top