Muzaffarpur 17 August : विकास विद्यालय रांची में आयोजित CBSE Cluster Athletics मीट 2025 में रौनक कुमार गुप्ता ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
CBSE Cluster Athletics

13 से 17 अगस्त को विकास विद्यालय रांची में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट 2025 में रौनक कुमार गुप्ता ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं के छात्र रौनक कुमार गुप्ता शहर के कंपनीबाग योगियामठ निवासी संजीव कुमार एवं बबली गुप्ता के पुत्र है.

रौनक के कोच सह शारीरिक शिक्षक दिलमोहन झा ने बताया कि डिस्कस थ्रो स्पर्धा में बिहार एवं झारखंड के कुल 57 प्रतिभागी ने भाग लिया था जिसमे रौनक कुमार गुप्ता ने अपने दूसरे एवं चौथे प्रयास में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा उपलब्ध संसाधन एवं कड़ी मेहनत का यह परिणाम है.
DCB Open Chess Competition के विजेता बने अभिषेक सोनू https://t.co/MqGvHsNzbz #Muzaffarpur pic.twitter.com/ZZ1sSh17pE
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 17, 2025
उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार, प्रशासिका कविता प्रसाद साह प्राचार्य नीलम सिंह ब्लॉक इंचार्ज डॉ यशोधानंद झा, रूपाली मजूमदार, सविता अंबष्ठ, बैशाली चौधरी एवं समस्त शिक्षकगण ने बधाई दी।