Muzaffarpur 13 August : 15 अगस्त को RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय में होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम.
RDS College 15 अगस्त को होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
रामदयालु सिंह महाविद्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर -शोर से चल रही है। इस अवसर पर झंडोत्तोलन के अलावा महाविद्यालय की सांस्कृतिक इकाई ‘विरासत ‘ के द्वारा परिसर में स्थित श्रीकृष्ण सभा भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

विरासत के समन्वयक डॉ नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। विरासत की पूरी टीम इसके सफल आयोजन के लिए लगभग 15 दिनों से अभ्यास में जुटी हुई है।
RDS College में उन्मुखीकरण कार्यक्रम, प्राचार्य ने छात्रों को बताया देश की अमूल्य पूंजीhttps://t.co/v0eukI7fLR @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/BasX0jczGs
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 12, 2025
प्राचार्य महोदय के द्वारा झंडोत्तोलन के उपरांत 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत देश भक्ति गीत और संगीत के अतिरिक्त गुरु वंदना, सोलो सॉन्ग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, प्रगतिशील सॉन्ग , नाटक और छात्र -छात्राओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता भी होगी।