Muzaffarpur 7 August : RDS College के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक में उन्मुखीकरण व प्रेरण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक की गई।
RDS College में नव नामांकित छात्रों के लिए उन्मुखीकरण


प्राचार्य ने वार्ता के दौरान बताया कि सत्र (2025-29) में नव- नामांकित छात्रों के लिए 12 अगस्त को उन्मुखीकरण व प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए छात्रों को विभागाध्यक्षों के माध्यम से कॉलेज के वातावरण, नियमों और संसाधनों से परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों की शत- प्रतिशत उपस्थिति की महत्ता व अनिवार्यता, छात्रों को शैक्षणिक जानकारी, कॉलेज के वातावरण व संस्कृति से परिचय, पाठ्येतर गतिविधियों से परिचय, सामाजिक जागरूकता, व्यक्तित्व विकास एवं पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।
Bihar University मनोविज्ञान विभाग में इंटरनेशनल कांफ्रेंस की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न https://t.co/bl4kvx1VS1 #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/nXXLPD6SVB
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 7, 2025
बैठक में डॉ अनिता सिंह, डॉ नीलिमा झा, डॉ अमिता शर्मा, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ एमएन रजवी, डॉ राजीव कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ सौरभ राज, डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉ प्रियंका दीक्षित, डॉ सुमन लता, डॉ मंजरी आनंद, डॉ हसन रजा, डॉ अपर्णा कुमारी, डॉ ललित किशोर, श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री चंदन कुमार, आदि मौजूद रहे।