मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के दौरान ही एक फैन ने अजीबोगरीब हरकत कर दी सेल्फी लेने के लिए.
Mumbai 8 August : इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में शाहरुख खान अपने दोनों बेटों अबराम और आर्यन खान के साथ से मुंबई एयरपोर्ट से निकलते दिख रहे हैं. शाहरुख खान थके नजर आ रहे हैं और वाइट टी शर्ट, ब्लैक जैकेट जींस पहने, साथ में उनके दोनों बेटे भी नजर आ रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के दौरान ही एक फैन ने अजीबोगरीब हरकत कर दी सेल्फी लेने के लिए. अचानक एक व्यक्ति, शाहरुख खान के सामने आकर वह उनका हाथ भी पकड़ लेता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है या ले चुका होता है. इसी बीच शाहरुख के बेटे आर्यन आते हैं और उसे शाहरुख खान के सामने से हटाते हैं.
यह गलत बात है उस फैन ने जो भी किया वह सही नहीं था. वायरल बियानी द्वारा डाली गई इंस्टाग्राम पर वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चित हो गई है. शाहरुख खान की झलक पाने के लिए उनके फैन बेताब रहते हैं चाहे उनके घर मन्नत के बाहर हो या एयरपोर्ट के बाहर निकलते या अंदर जाते समय की हो लोग वीडियो बनाते हैं . इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं और उससे कमाई भी होती है.
Delhi Airport Tarmac पर 45 मिनट बस के इंतजार के बाद पैदल चलने लगे SpiceJet Passengers – GoltooNews https://t.co/DLf5TJQ5Kh #spicejet #delhiairport
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 7, 2022
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं और उससे कमाई भी होती है. आपके जितना ज्यादा फॉलोअर होंगे आपको इतनी ज्यादा पैसे मिलेंगे. अपने पोस्ट करके विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और बड़े-बड़े खिलाड़ी तथा फ़िल्मी सितारे भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर खूब पैसे कमाते हैं.
#Shahrukhkhan #Sachintendulkar #masdhoni #Aryankhan #instagram #Sociamedia