Advertisements
Muzaffarpur 13 May :Mothers Day Celebration Swimfit Swimming Pool स्विमफिट स्विमिंग पूल सिकंदरपुर मुजफ्फरपुर वासियों के लिए मदर्स डे के अवसर पर 14 मई को महिलाओं और बच्चियों को राजस्तरीय तैराकी कोच की देखरेख में तैरने का प्रशिक्षण देने जा रही है.मदर्स डे के अवसर पर सिर्फ महिलाओं और बच्चियों को आना है.

Muzaffarpur Chess Championship "इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप " जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू – GoltooNews https://t.co/lHKNWbMLbu #chess #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 13, 2023
इसकी शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी और 3 बजे तक कार्यक्रम होना तय है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर की मेयर श्रीमती निर्मला साहू भी उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहेंगी.
#swimming #muzaffarpur #mothersday