Muzaffarpur 26 August : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा NACO, भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर आयोजित ‘INTENSIFIED CAMPAIGN’ की शुरुआत Tirhut College of Physical Education , मुजफ्फरपुर में हुई। प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह व प्रो. रंजन कुमार सहित कई शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति में एड्स जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
Tirhut College of Physical Education
राज्य के सभी जिलों में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के द्वारा NACO, भारत सरकार के दिशा निर्देश पर 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक ‘INTENSIFIED CAMPAIGN ‘ का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज तिरहुत कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन, मुजफ्फरपुर में बड़े उत्साह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह और रेड रिबन के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, प्रो.ओंकारेश्वर, प्रो.दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रो.वीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एड्स जागरूकता अभियान का शुरुआत किया गया।

इस आयोजन की अगुवाई तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के रेड रिबन के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 100 विद्यालयों में रेड रिबन के स्वयंसेवक ‘INTENSIFIED CAMPAIGN ‘ के तहत एड्स जागरूकता अभियान चलाते हुए सभी छात्र-छात्राओं को समस्या से अवगत करवाएंगे।

मौके पर महाविद्यालय के संजय कुमार, अजिताभ, विनय कुमार, ऋतुराज, संजीत,अजय, ऋषि सहित छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।
Bihar University Psychology Department में होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को लेकर तैयारी समिति की समीक्षा बैठक https://t.co/dDVwlfB9VO @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/g68B1PKv4d
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 26, 2025
ऐसे कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन के सं सचिव व शासी निकाय सदस्य श्री मनीष कुमार ने शुभकामनाएं दी ।