Tirhut College of Physical Education मुजफ्फरपुर में ‘INTENSIFIED CAMPAIGN’ का शुभारंभ – एड्स जागरूकता की नई पहल

Advertisements

Muzaffarpur 26 August : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा NACO, भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर आयोजित ‘INTENSIFIED CAMPAIGN’ की शुरुआत Tirhut College of Physical Education , मुजफ्फरपुर में हुई। प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह व प्रो. रंजन कुमार सहित कई शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति में एड्स जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।

Tirhut College of Physical Education

राज्य के सभी जिलों में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के द्वारा NACO, भारत सरकार के दिशा निर्देश पर 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक ‘INTENSIFIED CAMPAIGN ‘ का आयोजन किया जा रहा है।

Tirhut College of Physical Education

इसी क्रम में आज तिरहुत कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन, मुजफ्फरपुर में बड़े उत्साह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह और रेड रिबन के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, प्रो.ओंकारेश्वर, प्रो.दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रो.वीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एड्स जागरूकता अभियान का शुरुआत किया गया।

Tirhut College of Physical Education

इस आयोजन की अगुवाई तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के रेड रिबन के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 100 विद्यालयों में रेड रिबन के स्वयंसेवक ‘INTENSIFIED CAMPAIGN ‘ के तहत एड्स जागरूकता अभियान चलाते हुए सभी छात्र-छात्राओं को समस्या से अवगत करवाएंगे।

Tirhut College of Physical Education

मौके पर महाविद्यालय के संजय कुमार, अजिताभ, विनय कुमार, ऋतुराज, संजीत,अजय, ऋषि सहित छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।

ऐसे कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन के सं सचिव व शासी निकाय सदस्य श्री मनीष कुमार ने शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top