Muzaffarpur 10 November : 10 नवम्बर 2022 गुरुवार को दिनांक 12 से 14 नवम्बर तक दिल्ली मे आयोजित होने वाली 5वीं राष्ट्रीय सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) प्रतियोगिता -2022 के लिए जा रही राज्य सवात् संघ, बिहार के 10 सदस्यीय टीम को रिचमाइंड सौलूसन व रास वर्ल्ड की ओर से अध्यक्ष, चंद्रमोहन प्रसाद सिंह द्वारा ट्रैकसूट देकर कोच व खिलाड़ियों को रवाना किया गया।
खिलाड़ियों के साथ जा रहे राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव बिहार टीम के मुख्य कोच सह तकनीकी पदाधिकारी होंगे व टीम मैनेजर ऐशियन मेडलिस्ट उपासना आनंद को बनाया गया है। टीम कैप्टन नासीर फिरोज होंगे।

5th National Savate French Boxing Delhi के लिए पदाधिकारी व खिलाड़ियों की सुची इस प्रकार है।
ऑफिसियल
राहुल श्रीवास्तव- मुख्य कोच
उपासना आनंद – मैनेजर
नासिर फिरोज- कैप्टन
भारत में आखिरी चंद्रग्रहण देखा गया, मुजफ्फरपुर, बिहार में भी चंद्रग्रहण Lunar Eclipse Pictures – GoltooNews https://t.co/iSpFWiFjB9 #lunareclipse2022 #lunareclipse #India #Bihar #Muzaffarpur #MOON
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 8, 2022
असौत फाइट “महिला वर्ग”
1.अनुष्का अभिषेक
- प्रियम कर्ण
- स्वीटी कुमारी
- उपासना
- गूंजन कर्ण
असौत फाइट “पुरुष वर्ग
- रोहित प्रजापति
- नासिर फिरोज
- हर्ष रंजन
कॉम्बैट फाइट (हेवी वेट) पुरूष वर्ग
- अंसल कुमार
नेशनल चैंपियनशिप मे जा रहे सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्र० सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष सिल्पी सोनम, सदस्य सुरज पंडित, बबली कुमारी, नितेश कुमार समेत सभी सद्स्यों ने अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी ।
सभी जानकारियां सेंसाई शिल्पी सोनम कोषाध्यक्ष, राज्य सवात् संघ, बिहार द्वारा दी गई.
#Biharsavate #biharfrenchboxing #savate #frenchboxing