मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग-चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की यंगमेंस क्रिकेट क्लब पर शानदार जीत

Advertisements

चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की यंगमेंस क्रिकेट क्लब पर धमाकेदार जीत।


मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी बनाम यंगमेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने 111 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।

आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 248 रन बनाए जिसमें तौफीक ने शानदार नाबाद 95 रनों की पारी खेली वही शाहबाज ने 59 चंद्र प्रकाश ने 33 विक्रांत ने 20 एवं शम्मी ने नाबाद 8 रन बनाए।

गेंदबाजी में यंगमेंस क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषे ने दो अनिल ने एक एवं राजन ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी यंगमेंस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 35 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई यंगमेंस क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में युवराज ने 45 अनीस ने 32 अजीत ने 12 एवं मनीष ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

गेंदबाजी में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के तरफ से विक्रांत ने दो जयप्रकाश ने दो शम्मी ने दो अमर्त्य ने दो एवं संभव ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

Man of the Match चैंपियंस ग्रुप क्रिकेट एकेडमी के तौफीक
Umpire Manoj and Nitin

आज के मैन ऑफ द मैच चैंपियंस ग्रुप क्रिकेट एकेडमी के तौफीक को दिया गया।
अंपायर की भूमिका में नितिन कुमार एवं मनोज कुमार ने अपनी भूमिका निभाई वही स्कोरर के रूप में राजकुमार एवं आर्यन मौजूद थे।

#muzaffarpur #cricket #muzaffarpurcricket

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top