Headlines

मुजफ्फरपुर बुनियाद केंद्र मुसहरी में वितरण हुआ बैटरी चालक ट्राई साइकिल

Advertisements

Muzaffarpur 200 February: 20 फरवरी 2023 को मुजफ्फरपुर बुनियाद केंद्र मुसहरी में वितरण हुआ बैटरी चालक ट्राई साइकिल । सभी 11 दिव्यांगजन को प्राप्त हुआ जिसमें प्रखंड सकरा मोहम्मद नूरेन अंसारी , रविंद्र राय , मोहम्मद महमूद आलम , सैरून खातून , कुढनी प्रखंड :- गौतम कुमार , सत्य प्रकाश कुमार , कटरा :- अभय कुमार , मोतीपुर :- विकास कुमार , बांद्रा प्रखंड :- मंजय कुमार राम , मुसहरी से गणेशराम ,गणेश पासवान बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक :- एवं पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी :- लालू तुरहा के अध्यक्षता में वितरण किया गया.


इस कार्यक्रम के समय में उपस्थित कृत्रिम अंग विशेषज्ञ :- अजय कुमार रंजन इत्यादि बुनियाद केंद्र के सभी परिवार के साथ दिव्यांग जनों को बैट्री चालित गाड़ी दी गई बाकी जिनको अभी तक प्राप्त नहीं हुआ सभी को सीरियल बाई करके मोबाइल नंबर पर कॉल जाएगा कॉल आने का इंतजार करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *