Muzaffarpur 200 February: 20 फरवरी 2023 को मुजफ्फरपुर बुनियाद केंद्र मुसहरी में वितरण हुआ बैटरी चालक ट्राई साइकिल । सभी 11 दिव्यांगजन को प्राप्त हुआ जिसमें प्रखंड सकरा मोहम्मद नूरेन अंसारी , रविंद्र राय , मोहम्मद महमूद आलम , सैरून खातून , कुढनी प्रखंड :- गौतम कुमार , सत्य प्रकाश कुमार , कटरा :- अभय कुमार , मोतीपुर :- विकास कुमार , बांद्रा प्रखंड :- मंजय कुमार राम , मुसहरी से गणेशराम ,गणेश पासवान बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक :- एवं पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी :- लालू तुरहा के अध्यक्षता में वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम के समय में उपस्थित कृत्रिम अंग विशेषज्ञ :- अजय कुमार रंजन इत्यादि बुनियाद केंद्र के सभी परिवार के साथ दिव्यांग जनों को बैट्री चालित गाड़ी दी गई बाकी जिनको अभी तक प्राप्त नहीं हुआ सभी को सीरियल बाई करके मोबाइल नंबर पर कॉल जाएगा कॉल आने का इंतजार करें ।
Delhi-Deoghar Indigo Flight में बम की सुचना के बाद Emergency Landing – GoltooNews https://t.co/zzHvESUcJA #Indigo #Deoghar #emergencylanding
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 20, 2023

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।