Muzaffarpur News अगलगी में घर, बकरी और मोटरसाइकिल जलकर राख ,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Advertisements

Muzaffarpur 7 May : Muzaffarpur News अगलगीमें 3 घर जलकर राख,8 बकरी और एक मोटरसाइकिल भी ,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,4 लाख की संपत्ति जलकर राख,रोहुआ पोखर के पास दोपहर में लगी आग.

मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पोखर के पास रविवार के दोपहर में लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गए.जिसमे 8 बकरी और एक मोटरसाइकिल भी जल गया.लोगो ने तुरंत इसकी सूचना मुसहरी थाना और फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी.मुसहरी थाना से छोटा फायर ब्रिगेड और जिला से दो बड़े फायर ब्रिगेड के वाहन आए तब जाकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

उधर घटना की सूचना मिलते ही मुसहरी सीओ सुधांशु शेखर ने राजस्व कर्मचारी शाद हुसैन को मौके पर भेजा.सीओ सुधांशु शेखर ने बताया की नवति पंडित के 5 बकरी,बिछावन सहित सारा सामान जल गया.वही शंभू पंडित के 3 बकरी,1 मोटरसाइकिल और 2000 रुपया नगद जल गया.वही इनरदेव पासवान के वर्तन,कपड़ा सहित घर का सारा सामान जल गया.सभी पीड़िता को पॉलिथिन उपलब्ध करवा दिया गया है.जबकि सोमवार को आपदा राहत कोष का चेक भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.मौके पर उपस्थित लोगो में मुसहरी थाना से अवर निरीक्षक चंद्रभूषण कुमार,राजस्व कर्मचारी शाद हुसैन,स्थानीय मुखिया अभय कुमार,उपमुखिया विकाश कुमार,वार्ड सदस्य अमित कुमार ,आदर्श कुमार आदि शामिल थे.

#Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top