Muzaffarpur 9 april : Muzaffarpur U19 Cricket Team मुजफ्फरपुर अंडर – 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए पोशाक का अनावरण।
Muzaffarpur U19 Cricket Team जर्सी का अनावरण

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर – 19 ) में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आज पोशाक का अनावरण जी सी फूड के निदेशक श्री राजेश चौधरी, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा, भाजपा नेता मुकेश सिंह चंद्रवंशी एवं समाज सेवी रत्नदीप कुमार के द्वारा किया गया । सभी ने मुजफ्फरपुर के अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और उच्चस्तरीय प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं भी दी।
13 वर्षीय अनुष्का ने रूस Karate World Cup में रजत पदक https://t.co/QNs14VD2T3
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 7, 2025
टीम आगामी 14 अप्रैल को सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में अपना पहला मैच शिवहर के विरुद्ध खेलेगी।मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।