Muzaffarpur 12 August : RDS College में स्नातक सत्र 2025- 29 में नव नामांकित छात्रों के लिए आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि छात्र समाज और देश के लिए अमूल्य पूंजी होते हैं। समाज और देश के विकास में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों में ज्ञान कौशल और ऊर्जा का भंडार होता है जो उन्हें समाज और देश के लिए उपयोगी बनाते हैं। उन्होंने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित रहें।
RDS College में उन्मुखीकरण कार्यक्रम




कॉलेज के दिशा निर्देश एवं अनुशासन का पालन करें। कॉलेज के सभी संकायों के शिक्षक बेहतर तरीके से पाठ्यक्रम की तैयारी करायेंगे। उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस, एनसीसी, कॉलेज की सांस्कृतिक टीम, खेलकूद विभाग, कंप्यूटर की शिक्षा, विभागीय सेमिनार, संगोष्ठी, अत्याधुनिक लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था कॉलेज में है। छात्र इनसे जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।



परीक्षा नियंत्रक डॉ रामकुमार ने छात्रों को सीबीसीएस पाठ्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया। स्नातक में सैद्धांतिक पत्र और व्यावहारिक पत्र के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सेमेस्टर सिस्टम की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। अंको की गणना और क्रेडिट सिस्टम के बारे में भी बताया।

वहीं डॉ सौरभ राज ने मनोविज्ञान विभाग के अनूठी पहल पर चर्चा करते हुए कहा कि नए छात्रों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था है। तनाव प्रबंधन के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया जाएगा। छात्रों के व्यक्तित्व विकास और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मनोविज्ञान विभाग द्वारा अनवरत पहल का लाभ छात्र उठा सकते हैं।
सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने छात्रों को पाठ्यक्रम से अवगत कराया और बेहतर तैयारी के टिप्स भी बताए।




इस अवसर पर डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ नीलिमा झा, डॉ आर एन ओझा, डॉ अमिता शर्मा, डॉ एमएन रजवी, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ राजीव कुमार, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉ जयदीप घोष, डॉ एम हुसैन, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ प्रियंका दिक्षित, डॉ अनुराधा पाठक, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी, डॉ आयशा जमाल, डॉ रवि शंकर आदि ने छात्रों को संबोधित किया।
LS College के प्रो. टीके डे ने विश्वविद्यालय के सीसीडीसी का पदभार संभालाhttps://t.co/6WthX1GBOD @brabu_ac_in @LS_College @DineshCRai pic.twitter.com/RWweF48b0w
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 12, 2025
मंच संचालन डॉ मंजरी आनंद व डॉ सौरभ राज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार सिंह ने किया।