Bablu Premier League 4th Days U14 Final

Advertisements

Muzaffarpur 20 October : मुज़फ्फरपुर रामदयालु सिंह महाविद्यालय में चल रही बब्लू प्रीमियर लीग सीजन – 2, में आज अंडर – 14 बच्चो का 4 मैच के सीरीज का फाइनल मुकाबला बबलू नाईट राइडर और बब्लू ब्लास्टर के बीच खेला गया, बबलू नाईट राइडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, बब्लू ब्लास्टर ने 166 रन 6 विकेट के नुकशान पे बना कर लक्ष्य 167 रनो का दिया, बबलू ब्लास्टर की तरफ से सत्यम ने 68 रनो , आशीष – 29, प्रेम – 25, की पारी खेली । बबलू नाईट राइडर की तरफ से मानस ने 2 विकेट और हर्ष,पुष्पक, अनिकेत, आदित्य ने 1- 1 विकेट लिए ।

बबलू नाईट राइडर की तरफ से आशुतोष ने 19, आदित्य – 13, रजनीश – 10 रनो की पारी खेली, बब्लू ब्लास्टर की तरफ से प्रेम ने – 4, सत्यम ने – 3, अंकित ने -2, अभिषेक ने – 1 विकेट झटके,नाईट राइडर की टीम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकी और सभी विकेट के नुकसान पर 117 रनो ही बना सकी.

मैच के मेन ऑफ़ दी मैच का पुरुस्कार सत्यम को दिया गया। दिया गया। आज के अंपायर आदिल सिद्धिकी और रिशु जायसवाल थे, बब्लू सुपर किंग और बबलू सुपर रॉयल के बीच फाइनल मुकाबला 21 अक्टूबर को दोपहर 10 बजे से रामदयालु सिंह महाविद्यालय खेल मैदान में खेला जाएगा, यह जानकारी बबलू इलेवन के सचिव अमरेंद्र कुमार बबलू ने दी।

#cricket #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top