Headlines

Bengal School Blast 24 परगना के टीटागढ़ में स्कूल में बम बिस्फोट

Advertisements

Titagarh 17 September : पश्चिम बंगाल के 24 परगना के टीटागढ़ में एक स्कूल के छत पर फटा बम जब बच्चे पढ़ रहे थे विद्यालय में. छात्र स्कूल में ही थे की अचानक फट गया बम. अचानक बम फटने से स्कूली छात्र और शिक्षक डर गए. 17 सितंबर के दिन में टीटागढ़ के एक हाई स्कूल में जो धनी आबादी में स्थित है पर किसी पास वाले बिल्डिंग से बम फेंका गया. बम धमाके से स्कूल में पढ़ रहे छात्र और शिक्षक के सहम गए.

School Bomb Attack in Titagarh

टीटागढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि बम कहाँ से आया यह टीटागढ़ फ्री इंडिया हाई स्कूल परिसर में बम पहले से था. बम फटने के बाद धुआं फैल गया और सभी बच्चे अपनी क्लास के अंदर मौजूद थे इसलिए बाहर बम फटने से भी किसी को कोई चोट नहीं. पहुंचा टीटागढ़ पुलिस जांच में लग गई है पर इस घटना से आसपास और स्कूल में छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गया.


विस्फोट की सूचना मिलने पर छात्रों के माता-पिता भी स्कूल पहुंच गए. टीएमसी सांसद अर्जुन सिंह ने भी टीटागढ़ का दौरा किया और इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना करार दिया.

#schoolbombblast #schoolblast #titagarhblast #titagarhschoolblast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *