Muzaffarpur 20 October : एमपी सिंहा साइंस कॉलेज में आयोजित आधुनिक बिहार के शिल्पकार बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री “बिहार केसरी” श्री कृष्ण जयंती समारोह में अतिथि प्राध्यापक भारी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

Glimpses from the launch of Mission LiFE at 'Statue of Unity' in Kevadia. – GoltooNews https://t.co/ItijbXUngs
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 20, 2022
अतिथि प्राध्यापक संघ के पदाधिकारीगण के साथ-साथ स्थानीय कॉलेज के अतिथि प्राध्यापक सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस संबंध में अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में हुई जिसमें अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, महासचिव डॉ राघव कुमार,डॉ बिरजू कुमार सिंह, डॉ अफरोज, डॉ रंजीत कुमार, डॉ मणि भूषण, डॉ गुंजन, डॉ प्रदीप, डॉ मयंक, शांतनु, डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह,डॉ राजबली, डॉ शांतनु, डॉ दिनेश तिवारी ने बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
#biharkesri #srikrishnajayanti #muzaffarpur