December 2, 2024
nn
Advertisements

Muzaffarpur 6 July : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह Chetan Sadhan Institute चेतन साधन इंस्टीट्यूट में संस्थापक प्रो नलिनी रंजन सिंह का जन्मदिन संस्थापक दिवस के रूप में मनाया गया.

Chetan Sadhan Institute

Chetan Sadhan Institute संस्थान के मुख्य कार्यालय जूरन छपरा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित की गई. मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन और प्रो सिंह की पुत्री श्रीमती सुमिता नूपुर ने कहा कि उनका पूरा जीवन शोषितों और निचले तबके के उत्थान में व्यतीत हुआ. विधायक और मंत्री के रूप में जनसेवा की जो मिसाल उन्होंने कायम की वह आज भी नजीर है. सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण और लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है. उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उनको सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.

Chetan Sadhan Institute में संस्थापक प्रो नलिनी रंजन सिंह का जन्मदिन मनाया गया
Chetan Sadhan Institute में संस्थापक प्रो नलिनी रंजन सिंह का जन्मदिन मनाया गया

श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य डॉ मो अज़मततुल्लाह ने हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों, नौजवानों, वंचितों की आवाज बुलंद की. उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. मनोविज्ञान के विशेषज्ञ होने के साथ ही साहित्य और कला विषयो पर भी उनकी गहरी पकड़ थी.

Chetan Sadhan Institute में संस्थापक प्रो नलिनी रंजन सिंह का जन्मदिन मनाया गया
Chetan Sadhan Institute में संस्थापक प्रो नलिनी रंजन सिंह का जन्मदिन मनाया गया

श्री अमिताभ राजन ने कहा कि उनके साथ बिताए प्रत्येक पल में कुछ न कुछ सीखने का मौका मिला.

डॉ नवीन कुमार ने कहा की उनका सहज व्यक्तित्व सबको अपनी ओर आकर्षित करता है तथा विधायक और मंत्री रहते हुए भी सभी से एक समान विनम्रता से मिलते थे.

कार्यक्रम में श्री रामनरेश राय, श्री एस के पांडे, श्री आनंद कुमार,शाहबाज अहमद खान, अमन कुमार, अजय ठाकुर, चंचल कुमार, आदि शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.