Crime News : Firing in Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में गोलीबारी का समाचार

Advertisements

Muzaffarpur 4 December : मुजफ्फरपुर में गोलीबारी का समाचार आ रहा. मुजफ्फरपुर में हुए इस गोलीबारी मे एक व्यक्ति के मारे जाने का समाचार है और कई लोग घायल हैं.अहियापुर थाना क्षेत्र के ही सलेमपुर में बहन के साथ छेड़खानी का विराेध करने पर बदमाशाें ने भाई पर गाेली दाग दी।अहियापुर में ही सहबाजपुर आर्मी काॅलाेनी माई स्थान में आतिश नाम के व्यक्ति को गोलीमार काे गाेली मार दी थी। पटना में इलाज के दाैरान आतिश ने शनिवार काे पटना में इलाज के दाैरान दम ताेड़ दिया.

बड़ा जगन्नाथ के पुखिया पति पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमे उनक जान बल बल बच गई.इसके विरोध में मुखिया संघ ने पुलिस कप्तान और प्रसाशन के समक्ष ५ मानगो को रखा है जिसमे प्रमुख हैं जिले में बढ़ते अपराध को रोकना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *