Muzaffarpur 4 December : मुजफ्फरपुर में गोलीबारी का समाचार आ रहा. मुजफ्फरपुर में हुए इस गोलीबारी मे एक व्यक्ति के मारे जाने का समाचार है और कई लोग घायल हैं.अहियापुर थाना क्षेत्र के ही सलेमपुर में बहन के साथ छेड़खानी का विराेध करने पर बदमाशाें ने भाई पर गाेली दाग दी।अहियापुर में ही सहबाजपुर आर्मी काॅलाेनी माई स्थान में आतिश नाम के व्यक्ति को गोलीमार काे गाेली मार दी थी। पटना में इलाज के दाैरान आतिश ने शनिवार काे पटना में इलाज के दाैरान दम ताेड़ दिया.
Crime News : मुशहरी मुखिया पति फायरिंग के विरोध में मुखिया संघ की बैठक – GoltooNews https://t.co/77LZj5lmwH #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 4, 2022
बड़ा जगन्नाथ के पुखिया पति पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमे उनक जान बल बल बच गई.इसके विरोध में मुखिया संघ ने पुलिस कप्तान और प्रसाशन के समक्ष ५ मानगो को रखा है जिसमे प्रमुख हैं जिले में बढ़ते अपराध को रोकना.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।