IPL 2022 का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी है. पहली बार आइपीएल नीलामी IPL Auction तक पहुंचे हैं बिहार के 6 क्रिकेटर आज होनी है इन छह खिलाडियों की नीलामी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में.इनके नाम हैं अनुज राज, प्रत्यूष सिंह, अभिजीत साकेत, लखन राजा, विपुल कृष्णा और अनुनय नारायण सिंह. इन छह खिलाडियों की नीलामी आईपीएल मेगा ऑक्शन मेंआज भाग्य का फैसला होगा.IPL 2022 का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी है। पहली बार आइपीएल नीलामी IPL Auction तक पहुंचे हैं बिहार के 6 क्रिकेटर आज होनी है इन छह खिलाडियों की नीलामी आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में.इनके नाम हैं अनुज राज, प्रत्यूष सिंह, अभिजीत साकेत, लखन राजा, विपुल कृष्णा और अनुनय नारायण सिंह. इन छह खिलाडियों की नीलामी आईपीएल मेगा ऑक्शन मेंआज भाग्य का फैसला होगा.
End of Day 1⃣ at the #TATAIPLAuction saw players going for some huge amounts 💵💰
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
Day 2⃣ promises to be yet another exciting one 😎🙂
Join us tomorrow for an action packed day 💪@TataCompanies pic.twitter.com/DyV8lIHssc
गौरतलब है की बिहार के ईशान किशन,आइपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी को रिकॉर्ड 15.25 करोड़ की बोली लगाकर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया. अभी तक की आईपीएल ऑक्शन की सबसे ज्यादा बोली लगी है ईशान किशन पर. इसके बाद बिहार में खेल और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है.हर तरफ सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्लों में चर्चा का विषय बन गए हैं ईशान किशन.
Ishan Kishan Message on Twitter
I’m coming home @mipaltan 💙 pic.twitter.com/PBDAxPfZD7
— Ishan Kishan (@ishankishan51) February 12, 2022
इसके बाद बिहार में खेल और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है.हर तरफ सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्लों में चर्चा का विषय बन गए हैं ईशान किशन.उभरते खिलाडियों के लिए नई प्रेरणा बनकर उभरे हैं ईशान.उनके घर पर भी बधाई देने वालों की होड़ लगी है.ईशान की दादी जो पूर्व सिविल सर्जन हैं,ने मिठाई बांटकर खुशी मनाया.ईशान ने फोनकर इसकी जानकारी दी
आज रविवार को बिहार के छह खिलाडियों की नीलामी होनी है.बिहार के लिए गर्व की बात होगी यदि इन खिलाडियों को कोई टीम बोली लगा अपनी टीम में शामिल करती है.
इन छह खिलाडियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा ये हैं अनुज राज, प्रत्यूष सिंह, अभिजीत साकेत, लखन राजा, विपुल कृष्णा और अनुनय नारायण सिंह.
#biharcricket #iplauction #biharinipl #cricketnews #ishankishan #biharnews #mumbaiinidians