Muzaffarpur Crime News : . तीन राज्यों का कुख्यात वांटेड बैंक लूटेरा राजा बाबू उर्फ़ रुद्र गिरफ्तार

Advertisements

बिहार में गिरफ्तार रुद्र पर तीनों राज्यों कई थानों में केस दर्ज हैं.गोली मार दी थी.

Muzaffarpur 27 July :

बिहार राजस्थान और हरियाणा का मोस्ट वांटेड बैंक लुटेरा रुद्र उर्फ बिट्टू गिरफ्तार. तीन राज्यों बिहार हरियाणा और राजस्थान की पुलिस का कुख्यात वांटेड बैंक लूटेरा राजा बाबू उर्फ़ रुद्र की गिरफ्तारी से तीन राज्यों की पुलिस को थोड़ी चैन की सांस मिलेगी. बिहार में पिछले कुछ दिनों से बिट्टू किसी बड़े अंजाम की योजना बना रहा था.


दो साल पहले सरैया के बखरा कोल्ड स्टोरेज के पास कैश वैन लूट से चार करोड़ लूटने में विफल रहने पर कैश वैन चालक को गोली मार दी थी. इसी बीच एक स्थानीय दरोगा मौका ए वारदात पहुंच गए थे और चालक की सूझबूझ से चालक ने कैश वैन को एक गड्ढे में गिरा दिया था. मौका ए वारदात छुट्टी से लौट रहे दरोगा के अचानक पहुंचने से लुटेरों ने फायरिंग की थी जिस पर जवाबी फायरिंग दरोगा ने भी की थी. इस कारण में लुटेरे कैश लूटने में विफल रहे थे. इस घटना के बाद रूद्र बिहार छोड़कर हरियाणा व राजस्थान में सक्रिय हो गया था.

पिछले कुछ दिनों में हुई गिरफ्तारी से खुलासा हुआ था रूद्र की संलिप्तता लूट कांड में और कुछ फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में लगे थे.सरैया इलाके में एसटीएफ ने मंगलवार को कुख्यात राजा बाबू दुबे उर्फ रूद्र रूद्र को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि कुख्यात लुटेरे राजू माली और उसके द्वारा लूटे गए सोने को रुद्र के परिवार के सदस्यों ने हड़प लिया था. राजू माली गुड़गांव में रुद्र के परिवार वालों के संपर्क में आया था और वैशाली जिले का कुख्यात लुटेरा था. राजू माली हाजीपुर क्षेत्र में अपराध में सक्रिय रहता था. रूद्र ने अपना जल मोतिहारी मोतिहारी सीतामढ़ी शिवहर वैशाली हाजीपुर से लेकर हरियाणा राजस्थान तक फैला रखा था.

बिहार में गिरफ्तार रुद्र पर तीनों राज्यों कई थानों में केस दर्ज हैं. जिसमें मुजफ्फरपुर में कैश वैन लूट का प्रयास 20 नवंबर 2020 पश्चिमी चंपारण में सेंट्रल बैंक लूट हरियाणा और राजस्थान में एक्सिस बैंक लूट कांड शामिल हैं.

#Muzaffarpurcrimenews #Crimenews #muzaffarpurnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *