Headlines

Muzaffarpur News योग शिविर का शुभारंभ – लंगट सिंह कॉलेज योग सोसाइटी और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में

3 days Yoga Camp in LS College, Muzaffarpur3 days Yoga Camp in LS College, Muzaffarpur 3 days Yoga Camp in LS College, Muzaffarpur
Advertisements

Muzaffarpur 19 June : Muzaffarpur News लंगट सिंह कॉलेज योग सोसाइटी और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज स्थित दिनकर पार्क में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ.

Yoga Camp in Muzaffarpur
Yoga Camp in Muzaffarpur

योग शिविर का उद्घाटन-प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय

19 से 21 जून तक आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है. योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है. योग विचार, संयम और सम्पूर्णता प्रदान करने वाला है. उन्होंने कहा योग स्वास्थ्य और समाज के कल्याण हेतु एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है. यह हमारी बदलती जीवन- शैली में संतुलन का कार्य करता है. हमे जीवन में अधिक से अधिक भारत की सदियों से चली आ रही योग पर आधारित जीवन शैली को अपना कर निरोगी रहना है.

Yoga Camp in Muzaffarpur
3 days Yoga Camp in LS College, Muzaffarpur

कॉलेज स्थित व्यायामशाला में प्रत्येक दिन योग प्रशिक्षण

प्रो राय ने कहा नियमित योगाभ्यास से ही मनुष्य और प्रकृति के बीच मानसिक शांति, एकाग्रता, शरीर, मन, विचार, कर्म, आत्मसंयम और समरसता स्थापित की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कॉलेज स्थित व्यायामशाला में पिछले एक वर्ष से प्रत्येक दिन सुबह योग प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर इस शिविर का समारोहपूर्वक समापन होगा.

योग अभ्यास का प्रशिक्षण, म्यूजिकल योग, कार्डियो प्रशिक्षण, राजयोग ध्यान प्रशिक्षण

ब्रह्मकुमारी के योग प्रशिक्षक डॉ प्रदीप कुमार झा ने प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों अनुसार योग अभ्यास का प्रशिक्षण दिया. प्रतिभागियों को प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने भी हास्य योग से कार्डियो प्रशिक्षण दिया. ब्रह्मकुमारी के डॉ फनीश चंद्र ने म्यूजिकल योग तथा बीके सीता बहन ने राजयोग ध्यान का प्रशिक्षण दिया.

अतिथि

मौके पर पीजी दर्शनशास्र विभागाध्यक्ष प्रो हरिनारायण पांडे, आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार, प्रो राजीव झा, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ कुमार बलवंत, डॉ मयंक, बीके पुष्पा, बी के सना, बीके भास्कर भाई, बीके अरविंद, बीके दयाशंकर शर्मा, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

#yoga #brahmakumari #lscollege #Muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *