National Sports Day के अवसर पर जीडी मदर स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता, इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा

Advertisements

Muzaffarpur 29 August : आज इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के द्वारा National Sports Day राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जीडी मदर स्कूल में लड़कियों के बीच बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के द्वारा लड़कियों को इनरव्हील लोगो प्रिंट करा कर टी शर्ट गया।

National Sports Day
National Sports Day के अवसर पर जीडी मदर स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता, इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा

National Sports Day बास्केटबॉल मैच


सभी खिलाडियों ने टी शर्ट पहन कर बास्केटबॉल खेला।

बास्केटबॉल मैच रानी लक्ष्मीबाई एवं सरोजिनी नायडु टीम के बीच खेला गया।
जिसमे रानी लक्ष्मीबाई की टीम ने सरोजिनी नायडू की टीम को 20-18 से हराया।

के अवसर पर जीडी मदर स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता, इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा
जीडी मदर स्कूल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता, इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा

National Sports Day सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार चेरी तुलस्यान एवं सुदिप्ति को मिला।

निर्णायक की भूमिका रणप्रताप जयसवाल एवं करूणेश कुमार ने किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रीना सिंह, अंजना चौधरी, प्रीति राज, सुधा सिंह, पुनम रानी, ​​वंदना जयसवाल, खेल प्रशिक्षक रान प्रताप सिंह स्कूल के निदेशक पंकज कुमार और अन्या सदस्य मौजूद थे।

#Nationalsportsday #innerwheelclub #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top