NEET UG Result प्रभंजन और बोरा टॉपर, मुजफ्फरपुर के निज़ाम हाश्मी ने नीट में सफलता पाकर मुजफ्फरपुर का नाम रौशन किया,

Advertisements

Muzaffarpur 14 June :NEET UG Result – NTA Declares the Result/NTA Scores/Rank of National Eligibility cum Entrance Test (UG) – 2023

मुजफ्फरपुर के राम दयालु सिंह महाविद्यालय इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एन रिजवी के पुत्र हसन निजाम हाशमी ने नीट की परीक्षा में 645 अंक लाकर मुजफ्फरपुर जिले का नाम रौशन किया। हसन निजाम हाशमी ने बताया कि कड़ी मेहनत और पक्के इरादे के साथ पढ़ाई करने से सफलता मिली है।

NEET UG Topper

नीट यूजी 2023 के परीक्षाफल की घोषणा हो गई है. तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती 99.99 परसेंटाइल लाकर टॉपर बने.

NEET UG Girls Topper


लड़कियों में पंजाब की प्रांजल अग्रवाल (AIR 4) और अंशिका अग्रवाल (AIR 11) 715 अंक(99.999068%) लाकर टॉपर बनी.

11.45 लाख छात्र सफल

20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमे 11.45 लाख छात्र सफल हुए हैं. 1144399 लाख भारतीय सफल हुए है.इनके अलावा 521 विदेशी 633 एनआरआई और 523 ओसीआई ने भी सफलता पाई है.

#neetresult #neetug2023 #neet2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top