नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर Kumbh यात्रियों की भारी भीड़, भगदड़ मे 18 की मौत

Kumbh
Advertisements

New Delhi 16 February : Kumbh मेले के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 16 पर अफरातफरी मच गई। घुटन के कारण करीब 15 यात्री बेहोश हो गए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।

Kumbh अपडेट : भगदड़ मे 18 की मौत

Update :

अपडेट : भगदड़ मे 18 की मौत कुम्भ स्पेशल के प्लेटफार्म 16 पर आने की सुचना के बाद प्लेटफॉर्म 14 से यात्री 16 की और भागे जिससे लोग एक दूसरे पर गिरकर दबने लगे.इस घटना में पहले बताया गया 15 बेहोश और अब ताजा अपडेट में बताया जा रहा 18 की मौत. रेलवे की बदइंतजामी के बलि चढ़ गए बिहार और उत्तर प्रदेश आने वाले.
जिस समय यह घटना हुई उस समय दो ट्रेन लेट हो चुकी थी जिसकी भीड़ पहले से प्लेटफार्म पर थी,फिर स्पेशल की घोषणा के बाद भीड़ बेकाबू हो गई.

इस भीड़ में सभी प्रयागराज जाने वाले नहीं थे.शादियों का मौसम है और यात्री उत्तरप्रदेश,बिहार ओडिशा के भी थे .

प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, कुंभ स्पेशल ट्रेन के आने पर श्रद्धालुओं में जल्दबाजी में चढ़ने की होड़ मच गई। इस दौरान लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

Kumbh यात्रियों की भारी भीड़
Kumbh यात्रियों की भारी भीड़

भीड़ और ट्रेन देरी बनी अव्यवस्था की वजह

स्टेशन पर पहले से ही बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन के देरी से चलने के कारण भारी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर जमा थे। जैसे ही कुंभ स्पेशल ट्रेन आई, भीड़ और अधिक बढ़ गई और अव्यवस्था की स्थिति बन गई।

प्लेटफॉर्म 13 और 14 पर अफरातफरी

टीवी चैनल की रिपोर्ट में यात्रियों का बयान

एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों का कहना है कि भगदड़ जैसी स्थिति नहीं थी, बल्कि ट्रेन में चढ़ने की जल्दी के कारण यह घटना हुई। भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर घुटन बढ़ गई, जिससे कई लोग बेहोश हो गए।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई और बेहोश यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। चार महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

दिल्ली हादसे में बिहार के इन लोगों की गई जान
आहा देवी (79) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर (बिहार)
पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण (बिहार)
ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना (बिहार)
सुरुचि (11) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर (बिहार)
कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर (बिहार)
विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर (बिहार)
नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली (बिहार)
शांति देवी (40) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा (बिहार)
पूजा कुमार (8) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *