Muzaffarpur 22 September : सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविधालय के सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन सह बुद्विजीवी सम्मेलन में हुआ।

सम्मेलन में शहर के प्रबुद्धजनों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा हुई ।

JDU MLC Dinesh Singh आराम की हवाई यात्रा के बाद हुए परेशान पटना एयरपोर्ट पर, मिले लाखों रुपए – GoltooNews https://t.co/g39AabNp8B #patnaairport #aviation
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 21, 2022

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी पर आधारित पुस्तक मोदी @ 20 सपने हुए साकार का लोकार्पण भी किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि माo सांसद अजय निषाद , पूर्व मंत्री श्री सुरेश शर्मा , पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिभावक विष्णुकांत झा , राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भगवान लाल सहनी , हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह , पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह सहित महाविधालय की प्राचार्या भाजपा नेत्री डाo ममता रानी का संबोधन हुआ।
Muzaffarpur Nagar Nigam Chunav में मेयर पद के लिए 8 नामांकन – Chunav चुनाव https://t.co/qq2MipmxFr #Muzaffarpur #elections2022
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 22, 2022
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षा, साहित्य, विधि एवं समाज के विभिन्न वर्गों से आने वाले प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
#Muzaffarpur #RBBMCollegeMuzaffarpur