राम दयालु सिंह कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन ने भी कांवरियों के ठहरने का इंतजाम किया है. हर वर्ष राम दयालु सिंह कॉलेज परिसर कांवरियों के ठहरने का सबसे पसंदीदा जगह होता है

Muzaffarpur 1 August : रविवार और सोमवार तीसरी सोमवारी का दिन था और रामदयालु सिंह कॉलेज में भी एक शिविर का आयोजन में एनएसएस इकाई के द्वारा किया गया. एनएसएस कांवरिया शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने किया. उ

Muzaffarpur Weather News : मुजफ्फरपुर येलो जोन में,भारी बारिश का अनुमान, वज्रपात से सावधान – GoltooNews https://t.co/Uz1t7hHQzy #Muzaffarpur #weather
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2022



Amazing Devotee of Lord Shiva seen in Bihar Muzaffarpur #shorts #youtube… https://t.co/7NWCGsra6m via @YouTube pic.twitter.com/0io1FYkDbS
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2022
न्होंने बताया आरडीएस कॉलेज एनएसएस के द्वारा कांवरियों को देने वाली सुविधाओं में दवा चिकित्सा और पानी की व्यवस्था की गई है. राम दयालु सिंह कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन ने भी कांवरियों के ठहरने का इंतजाम किया है. हर वर्ष राम दयालु सिंह कॉलेज परिसर कांवरियों के ठहरने का सबसे पसंदीदा जगह होता है क्योंकि सबसे बड़े स्थानों में से आता है.



कांवरिया पथ में भी आता है और यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी होती है. कांवरिया भी प्रशंसा करते हैं. रामदयालु सिंह परिसर की बड़े-बड़े पंडाल दवा चिकित्सा और पानी की सुविधा दी जाती है कॉलेज प्रशासन के द्वारा और जिला प्रशासन के द्वारा. इस बार तो सबसे खास बात है कि कांवरिया शिविर लगने के बाद भी कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षा भी जारी रही.