Headlines

Zonal Kabaddi Championship हेतु मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम चयन ट्रायल, 25 खिलाड़ी चयनित

Zonal Kabaddi Championship हेतु मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम Zonal Kabaddi Championship हेतु मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम
Advertisements

Muzaffarpur 15 December: आगामी Zonal Kabaddi Championship के लिए मुजफ्फरपुर जिला कबड्डी संघ द्वारा 14/12/2025 को जिला जूनियर टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित 25 खिलाड़ियों का कैंप 15/12/2025 से लंगट सिंह महाविद्यालय में आयोजित होगा।

Zonal Kabaddi Championship हेतु मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम

मुजफ्फरपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी Zonal Kabaddi Championship के लिए दिनांक 14/05/2025 रविवार को जिला जूनियर कबड्डी टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया गया। इस चयन ट्रायल में कुल 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

Zonal Kabaddi Championship हेतु मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम

चयनित सभी 25 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप दिनांक 15/12/2025 सोमवार से स्थानीय लंगट सिंह महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। यह कैंप साईं से सर्टिफाइड कोच सह राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी अभिषेक कुमार के द्वारा दिया जाएगा। कैंप के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मुजफ्फरपुर जिला जूनियर टीम के लिए 12 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव विनोद गुप्ता, संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, अब्दुल रहमान एवं अंकित प्रकाश उपस्थित रहे।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

नूर कुमार

शुभम गुप्ता

आदित्य कुमार

अजय कुमार

रवि कुमार

वेदांत

कायम

आनंद

दिव्य प्रकाश

आर्यन

प्रियांशु

ऋषि

दिव्यांशु

आदित्य

विवेक राज

विवेक कुमार

रोहित कुमार

पीयूष कुमार

आशीष कुमार

रौनक कुमार

शांतनु कुमार

तक्षक कुमार

सोनू कुमार

सनी कुमार

साहिल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *