Muzaffarpur 20 June : अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर के बालूघाट शाखा में जारी 4thh Gurukul Chess League का खिताब गैंबिट गैंबलर्स ने जीत लिया।
4th Gurukul Chess League गैंबिट गैंबलर्स ने जीता
चतुर्थ गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब गैंबिट गैंबलर्स ने जीता
तृतीय गुरुकुल के विजेता चेस वॉरियर्स को 2-1 से हराकर जमाया खिताब पर कब्जा

Gurukul Chess League पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे में कार्यरत कृष्ण गोपाल एवं गुरुकुल की कोषाध्यक्ष कुमारी प्रियंका ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल्स से सम्मानित किया। गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि फाइनल मुकाबला तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग के विजेता चेस वॉरियर्स एवं गैंबिट गैंबलर्स के बीच हुआ।

प्रथम बोर्ड पर चेस वॉरियर्स के रितेश कुमार ने गैंबिट गैंबलर्स के समायरा को हराकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे बोर्ड पर गैंबिट गैंबलर्स के रोहन कुमार ने हारी हुई बाजी को चेस वॉरियर्स के आदर्श आर्या को हराकर मुकाबला 1-1 से रोचक कर दिया। इसके गैंबिट गैंबलर्स के कप्तान आदर्श राज ने चेस वॉरियर्स के रितेश कुमार को हराकर 2-1 से खिताब अपने नाम कर लिया।

जिला वॉलीबॉल दो दिवसीय प्रारंभ 2025 Volleyball League Match https://t.co/BrEyFYSdBz #Muzaffarpur pic.twitter.com/HtUq7LVufa
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 19, 2025
उक्त अवसर पर संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजु कुमारी, अविनाश मोनू, चंदन कर्ण, राजीव रंजन, किशन कुमार, संतोष कुमार, मानस चंद्र सेतु, दीपक प्रसाद सिंह सहित अन्य सदस्य एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहें।
Gurukul Chess League पुरस्कृत टीम एवं खिलाड़ी
प्रथम स्थान – गैंबिट गैंबलर्स (कप्तान – आदर्श राज, अर्णव सिंह, रोहन कुमार, अर्पित आनंद)
द्वितीय स्थान – चेस वॉरियर्स (कप्तान – रितेश कुमार, अरमान सोनी, आदर्श आर्या, वान्या कुमारी)
तृतीय स्थान – रुक राइडर्स (कप्तान – रेयान अनवर, समायरा, आदित्य वर्धन सिंह, कार्तिक कुमार)
इमर्जिंग प्लेयर्स अवॉर्ड: समायरा, वान्या श्रीवास्तव, सम्यक आनंद, दिव्यांशु राज, अंकित कुमार एवं संगम सेतू
You may also like to read..