Tap Water Electric Heater: सेकंडों में गर्म पानी चाहिए तो लगाइये मिनी वाटर हीटर

Advertisements

कड़ाके की इस ठण्ड में यदि आपको चाहिए आनन फानन में या मिनटों में गर्म पानी ,हाथ धोना हो ,वार्मर के रूप में या स्नान करना हो तो लगाइये मिनी वाटर हीटर । मिनी वाटर हीटर की शुरुआती कीमत लगभग हजार रूपये से शुरू होती है। आपकी रहने की जगह के अनुसार थोड़े आगे पीछे कीमत हो सकती है। आप पास के लोकल मार्किट से खरीद सकते है। पास के मार्किट के अपने फायदे हैं जैसे की आप लेकर आएंगे और खुद इनस्टॉल करेंगे और काम करना शुरू हो जायेगा।

इसे सीधे नल म इनस्टॉल करना होता है।ऑनलाइन की बहार है आजकल,आप भी खरीद सकते है।आप ऐमज़ॉन या फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते है। मिनी वाटर हीटर आकार में बहुत छोटा होता है ,फिट करना आसान है और इस्तेमाल करना भी आसान है। बिजली की भी बहुत बचत होती है। बड़े काम की चीज है मिनी वाटर हीटर। बड़े बड़े गीजर भी बाज़ारों में उपलब्ध हैं पर उनमे पानी गर्म होने में समय ज्यादा लगते है।

इस तरह के मिनी वाटर हीटर दिखने में भी बहुत Stylish और खूबसूरत होते हैं।

मिनी वाटर हीटर स्टेनलेस स्टील और रेसिस्टेंट प्लास्टिक के बने होते है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ल भी होता है,कुछ में नहीं भी होता है। बिजली की भी बचत होती ह। हर किसी के बजट में फिट हो जाता है ।
ऐसा ही मिनी वाटर हीटर है Swamey 5 L इंस्टेंट वाटर गीजर, Somres 20 L इंस्टेंट वाटर गीजर ,Nextbot 10 L इंस्टेंट वाटर हीटर आप खरीद सकते है।

छोटे हीटर कम स्टोरेज वाले भी आते हैं जैसे 3 लीटर /5लिटर ,ये हीटर भी इंस्टेंट हीटर की तरह ही काम करते हैं । इंस्टेंट हीटर्स से भी मिनटों में गर्म पानी आने लगता ह। बड़ी बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट की हीटर बनाती है जैसे Crompton, Hawells, Usha, Bajaj आदि । ये सभी ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं । You can check instant heater prices by clicking on any links given.

#instantgeyser #instantheater #waterheater

ये भी पढ़ें –बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद,रेणु देवी और कैबिनेट के कई अन्य मंत्री संक्रमित-Bihar Cabinet Corona Blast

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यधिक सुरक्षित मर्सिडीज मेबैक कार Mercedes MaybachS650 Guard

Tap Water Electric Heater: सेकंडों में गर्म पानी चाहिए तो लगाइये मिनी वाटर हीटर

झारखण्ड में कोरोना के कारण पाबंदियों का दौर शुरू, जानिए आंशिक लॉक डाउन में क्या क्या होगा.

बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए कई पाबंदिया लागु नाईट कर्फ्यू भी-Partial lockdown

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी खेल कूद कार्यक्रम रद्द

चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की यंगमेंस क्रिकेट क्लब पर शानदार जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *