December 2, 2024
ssp muzaffarpur (1)
Advertisements

Muzaffarpur 30 December : कैमूर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया एसएसपी बनाया गया .कैमूर के एसपी राकेश कुमार एसएसपी जयंत कांत की जगह लेंगे. आज नए साल के एक दिन पहले बिहार में 45 आईपीएस अधिकारीयों के स्थान बदले गए और व्यापक फेरबदल हुआ हैं.

कैमूर के एसपी राकेश कुमार एसएसपी जयंत कांत की जगह लेंगे


पटना के डीआईजी में पदोन्नत्ति प्राप्त एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों अभी एसएसपी बने रहेंगे. कैमूर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया एसएसपी बनाया गया है.गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी . सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.

कैमुर के वर्तमान एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया एवं मुजफ्फरपुर के वर्तमान एसएसपी जयंत कांत का तबादला पुलिस उप महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के पद पर किया गया।

भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

#sspmuzaffarpur #spkaimur #ipsjayantkant #Muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published.