Muzaffarpur 25 January :
शिवहर जिले में आज सुबह-सुबह फिर गरजा बंदूक, दो को लगी गोली, सरोजा सीताराम अस्पताल में हिरम्मा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने दोनों घायलों को मौके से उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती दोनों को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर अघोरिया चौक पर दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोग – GoltooNews https://t.co/TL0zKIhYJU #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 25, 2023
सरोजा सीताराम अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया है कि 4:45 पर हिरम्मा थाना अध्यक्ष के द्वारा दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Crime News : मुजफ्फरपुर में शिक्षक को कोचिंग से निकाल कर मारी गोली – GoltooNews https://t.co/iDvbA3BdxI #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 24, 2023
28 वर्षीय दिव्या कुमारी पिता श्री किशोर सिंह ग्राम माधोपुर छता निवासी बताया गया है। जिसकी शादी होने वाली थी ।डॉक्टर के अनुसार गर्दन, चेहरा, चेस्ट पर छर्रा लगा हुआ था तथा बुरी तरीके से घायल थी ।
दूसरा 45 वर्षीय विमल किशोर सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह को बाएं आंख, बाएं बाजू और चेस्ट पर गोली लगी हुई थी।
दोनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
#crimenews #sheohar