मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में खूब मारपीट: Baraatis attacked in Muzaffarpur

Advertisements

मुजफ्फरपुर 12 फरवरी : मुजफ्फरपुर के हरिशंकर मनियारी में शादी समारोह में खूब मारपीट हुई,बारातियों के साथ मारपीट भी हुई साथ ही खाना भी फेंका गया.कुछ लोग और दो महिला भी घायल हुए इस घटना में.बताया जा रहा की बारात लगने समय कुछ शरारती तत्व नशे में रोड़ेबाजी करने लगे .अचानक हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बाद गांव वालों ने एक जुट होकर उपद्रवियों को भगाया.इसके पहले भोज की सामग्रियों को भी नुकसान पहुँचाया.

Symbolic Image

मनियारी के एक राजमिस्त्री मनमोहन ठाकुर के बेटी की शादी थी.समस्तीपुर जिले से बारात आई थी.दरवाजा लगाया जा रहा था इस बीच ये घटना हुई.घटना के बाद सभी दर गए बाद में थाने में आवेदन भी दिया.घटना क्यों हुई और कौन इसमें शामिल थे इसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

#muzaffarpurnews #hindinews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top