Muzaffarpur 14 September : 14 सितंबर 2025 को मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ की आमसभा आदर्श छात्रावास परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित हुई। बैठक में सत्र 2025-28 की नई कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया, राज्य प्रतियोगिता की तैयारी एवं नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
Muzaffarpur District Chess Association की आमसभा बैठक

आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे Muzaffarpur District Chess Association का आमसभा का बैठक कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास परिसर मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऊक्त आमसभा बैठक कि अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय कुमार विकल ने किया। ऊक्त आमसभा के बैठक में पूर्व घोषित विषय के तहत विभिन्न मुद्दों पर आपस में विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जो निम्न प्रकार से है-
•सर्वप्रथम उदय कुमार विकल जी ने संघ के अध्यक्ष डॉक्टर विमोहन कुमार का संदेश पढ़कर आमसभा को अवगत कराया और पिछले 3 वर्ष के अपने कार्यकाल का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रस्तुत किया।
•बैठक में सत्र 2022-25 के कार्यकारिणी का सचिव प्रतिवेदन संघ के सचिव, राजीव कुमार रंजन के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका अनुमोदन आमसभा के द्वारा किया गया।
•सत्र 2022-25 के खाता विवरणी का प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका अनुमोदन आमसभा के द्वारा किया गया।
•इसके उपरांत ओपेन सेशन चलाया गया। जिसमें कि गणमान्य आजीवन सदस्यों के द्वारा अनेकों प्रकार के सुझाव दिए गए जिसके उपरांत सर्वसम्मति से अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में-
- सत्र 2025-28 की नई कार्यकारिणी के चयन एवं चुनावी प्रक्रिया हेतु राजीव कुमार सिन्हा, गणवंत कुमार मल्लिक एवं सचिव राजीव कुमार रंजन को नामित किया गया।
- सत्र 2025-28 की नई कार्यकारिणी समिति बनने तक 2022-25 की कार्यकारिणी समिति को आगामी 3 माह तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया एवं 3 महीने के भीतर नई समिति का चयन करने के लिए सहमति बनी।
- आजीवन सदस्य के द्वारा संघ के कार्यकलाप को सुचारु से चलाने हेतु सहायता शुल्क के रूप में न्युनतम वार्षिक सहयोग राशि 500 रखी गई।
- संघ के कुछ सदस्यों द्वारा अलग से नियम के विरुद्ध चलकर संघ के संविधान को नहीं मानते हुए संघ के विरुद्ध कार्य किए जाने पर आपत्ति जताई गई एवं इसके लिए आगामी 2025-28 की नई कार्यकारिणी चुनाव के समय तक अपने आजीवन सदस्य के बीच पुनः एक बार चर्चा कर समझाने के लिए विचार करने पर सहमति बनी।
- आगामी राज्य प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतू जिलास्तरीय अंडर-17 एवं अंडर-19 चैम्पियनशिप आयोजित किया जाएगा।
- नवंबर माह मे मुजफ्फरपुर मे एक अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उक्त बैठक में Muzaffarpur District Chess Association के संस्थापक सचिव राजीव कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष कुमार अभिमन्यु परिमल, उपाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष गणवंत कुमार मल्लिक, सचिव राजीव कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, गुडू शाही, सुशील कुमार सिंह, उज्जवल कुमार “बब्बु”, अजय कुमार, समीर कुमार, संजीव कुमार, इम्तियाज अहमद, अभिषेक सोनू सहित कुल 81 के करीब आजीवन सदस्य एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति रहीं।
Bihar University एनएसएस टीम गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए रवाना, कुलपति ने दी शुभकामनाएं https://t.co/flDW2JF0xV #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/i79Yafsszi
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 13, 2025

कार्यक्रम का मंच संचालन संजय कुमार श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमार अभिमन्यु परिमल के द्वारा किया गया।
यह जानकारी Muzaffarpur District Chess Association के सचिव राजीव कुमार रंजन के द्वारा प्रदान किया गया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।