November 22, 2024
sw1
Advertisements
Bihar Savate (Frenchboxing) Team

Muzaffarpur 26 March : : जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर खेल मैदान, में रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स के द्वारा राज्य सवात् संघ बिहार के तात्वाधान मे दिनांक 21 से 23 मई तक चंडीगढ़ मे आयोजित होने वाली नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप -2023 के लिए चयन ट्रायल रखा गया। इस चयन ट्रायल मे मुजफ्फरपुर, सारण, नरकटियागंज, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, बक्सर समेत सभी जिलों के लगभग 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Bihar Savate (Frenchboxing) Team

अलग-अलग कैटेगरी मे बिहार के कुल 20 खिलाड़ियो का चयन सवात् फेडरेशन कप 2023, चंडीगढ़ के लिए किया गया। सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के महासचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव के द्वारा सेलेक्शन लेटर दिया गया।

Bihar Savate (Frenchboxing) Team

साथ ही चयन कमिटी के सदस्य के तौर पर उपस्थित रहे कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम, कोच सुरज पंडित, बिहार सवात् एथलीट कमीशन के चेयरमैन नितेश कुमार व संघ के सभी पदाधिकारी।

Bihar Savate (Frenchboxing) Team

बिहार टीम मे चयनित खिलाड़ीयों की सूची इस प्रकार है।

  1. कुमारी अदिति, बालिका वर्ग, अंडर -11, -21 किग्रा० असौत फाइट।
  2. शिवानी कुमारी, बालिका वर्ग, अंडर -11, -33 किग्रा० असौत फाइट।
  3. प्रियांशी सिंह, बालिका वर्ग, अंडर -11, -36 किग्रा० असौत फागट।
  4. कुमारी अनन्या, बालिका वर्ग, अंडर -11, -42 किग्रा० असौत फाइट।
  5. श्रृष्टि भारद्वाज, बालिका वर्ग, अंडर -12, -45 किग्रा०, असौत फाइट।
  6. अनुष्का अभिषेक, बालिका वर्ग, अंडर -14, -36 किग्रा० असौत फाइट।
  7. प्रियम कर्ण, बालिका वर्ग, अंडर -14, -42 किग्रा० असौत फाइट।
  8. स्वीटी कुमारी, बालिका वर्ग, अंडर -17, -56 किग्रा० असौत फाइट।
  9. आश पाहुजा, बालिका वर्ग, अंडर -17, +65 किग्रा० असौत फाइट।
  10. उपासना आनंद, महिला वर्ग, -48 किग्रा०, असौत फाइट।
  11. अनमोल आरंभ, बालक वर्ग, अंडर -11, -27 किग्रा० असौत फाइट।
  12. अभिउदय सिन्हा, बालक वर्ग, अंडर -11, -33 किग्रा० असौत फाइट।
  13. अनमोल कुमार, बालक वर्ग, अंडर – 11, -56 किग्रा० असौत फाइट।
  14. नासिर फिरोज, पुरूष वर्ग, -56 किग्रा, असौत फाइट।
  15. हर्ष रंजन, पुरुष वर्ग, -60 किग्रा० असौत फाइट।
  16. काशिफ हुशैन, पुरुष वर्ग, -65 किग्रा०, असौत फाइट
  17. नितेश कुमार, पुरुष वर्ग, -70 किग्रा० असौत फाइट
  18. तेजस राज, पुरुष वर्ग, -85 किग्रा० असौत फाइट
  19. जाकिर अंशारी, पुरुष वर्ग, -56 किग्रा०, कॉम्बैट फाइट।
  20. हिमांशु भगत, पुरुष वर्ग, -60 किग्रा०, कॉम्बैट फाइट।
National Savate (Frenchboxing) Federation Cup

सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दीं गई।

सेंसाई शिल्पी सोनम, कोषाध्यक्ष, राज्य सवात् संघ, बिहारने सभी जानकारियां प्रदान दी.

#savate #frenchboxing #nationalsavate

Leave a Reply

Your email address will not be published.