Muzaffarpur 9 June : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी (College Non-Teaching) महासंघ के मुजफ्फरपुर जिला इकाई की बैठक एमएसकेबी महाविद्यालय मे प्रक्षेत्रिय मंत्री राजीव रंजन के अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिसमे विभिन्न काॅलेज के कर्मचारियों को विभिन्न जिम्मेदारी दी गयी जिसमे सर्वसम्मती से रामनाथ सिंह को अध्यक्ष और निशांत शेखर को सचिव चुना गया।
College Non-Teaching कर्मचारी महासंघ



बैठक मे सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि एमडीडीएम काॅलेज के विनोद कुमार झा को संरक्षक,आरडीएस काॅलेज के रामनाथ सिंह को अध्यक्ष,एलएस काॅलेज के आनंद चक्रपाणी एवं आरबीबीएम काॅलेज के संजय कुमार पांडे को उपाध्यक्ष, एमएसकेबी कालेज के निशांत शेखर को सचिव, एलएनटी काॅलेज के पुष्कर सत्यम एवं आरसी काॅलेज,सकरा के प्रदीप कुमार को संयुक्त सचिव, आर एस काॅलेज के नितेश्वर कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया।वहीं एमपीएस सांइस काॅलेज के अमूल कुमार और आरडीएस के राजेश कुमार को समाचार संचार माध्यम का प्रभारी बनाया गया है।

साथ ही नितिश्वर काॅलेज के दीपक कुमार, जेबीएसडी काॅलेज बकुची के राजीव रंजन, एलएनटी काॅलेज के अंजू देवी,एमएसकेबी की सीमा कुमारी और सौम्या कुमारी को कार्यकारिणी सदस्य बनायें गये।
BBA Course व्यवसाय और प्रबंधन में मजबूत आधार प्रदान करता है https://t.co/1ul2Tn5ytX #bba @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/CiBTpHgyOa
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 5, 2025
इनके निर्वाचन पर बिहार विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इन्हे बधाई दिया है।बतां दे ये पदाधिकारीगण विश्वविद्यालय और काॅलेज मे समन्वय स्थापित करने के साथ साथ कर्मचारियों के हितों की चिंता करेंगे।
You may also like to read…