Skip to content

Cricket Latest Updates-BCCI,Ashes,Asia Cup,Saurav Ganguly

December 31, 2021
Advertisements

BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने तीन एक दिवसीय मैचों के भारतीय दिवसीय टीम की घोषणा कर दी है.

BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने तीन एक दिवसीय मैचों के भारतीय दिवसीय टीम की घोषणा कर दी है.के एल राहुल भारतीय टीम के कप्तान होंगे.बता दें रोहित शर्मा हाथ की चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान होंगे.टीम में विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत है.भारतीय टीम के अन्य खिलाडी हैं.

BCCI Logo

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (उपकप्तान ) , भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज.

क्रिकेट से जुडी कुछ अन्य समाचार –सौरव गांगुली को अस्पताल से मिल गई है छुट्टी.सौरव गांगुली को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

BCCI Chief Saurav Ganguly

टीम के विराट खिलाडी विराट कोहली ने भारतीय टीम को सेंचुरियनमें जीत के लिए बधाई दी २०२१ की शानदार जीत कहा.भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के किले को भेद दिया है,इन्हे उनके घर में हराना बहुत बड़ी जीत है .

Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाडी क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है.भारत से ११३ रनो से हार के बाद ये फैसला लिया.

क्विंटन डी कॉक

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को एशिया कप अंडर -१९ क्रिकेट में ९विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है. स्कोर श्री लंका १०6 ९ विकेट -भारत १०२ ३८ ओवर में वर्षा के कारन ओवर कम करने पड़े.

Asia Cup under-19

ICC Awards नॉमिनेशंस की घोषणा कर दी है। इस अवार्ड में कोई भी भारतीय खिलाडी नॉमिनेट नहीं. दो पाकिस्तान के खिलाडियों को नॉमिनेशन मिला है.पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लिस्ट में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कोरोना विस्फोट हुआ है .11खिलाडी सहित 18 लोग कोरोना संक्रमित हुए.मेलबोर्न स्टार्स के 7 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं।

शेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस सीरीज के मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Symbolic Video from league match in Bihar india

#cricketnews #indiancricketteam #bcci #cricket #viratkohli #klrahul